Breaking News

लॉकडाउन का उल्लंघन कर खोल दिए शटर : नगर निगम की टीम ने 17 व्यवसाइयों से वसूला जुर्माना

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकानों के शटर आधे खोलकर कारोबार करने वाले व्यवसाइयों के खिलाफ आज नगर निगम की टीम ने जुर्माना लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी। इंदिरा मार्केट, शनिचरी बाजार, चंडी चौक, मान होटल चौक, पोलसाय पारा चौक, शहीद चौक, स्टेशन रोड, नया गंज मंडी के अलावा कातुलबोड सहित अन्य स्थानों पर प्रशासनिक अफसरों की टीम ने निरीक्षण किया और विभागीय अमले को कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त हरेश मंडावी, एसडीएम विनय पोयाम, सीएसपी विवेक शुक्ला, तहसीलदार पार्वती पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा सहित दुर्ग थाना पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।

इंदिरा मार्केट में अनाज व किराना स्टोर्स के संचालक द्वारा आधा शटर खोलकर अनाज की बोरी का विक्रय किया जा रहा था। निगम की टीम की नजर पड़ने पर दुकानदार से 2000 हजार रुपए अर्थदण्ड वसूल किया गया। निगम की टीम ने शहर में घूम-घूम कर 17 लोगों से 12700 रुपए जुर्माना वसूल किया। लाॅकडाउन के नियमों का दोबारा उल्लंघन करते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी। इस मौके पर बाजार अधिकारी प्रकाश दीवान, ईश्वर वर्मा, भुवन दास साहू, शशिकांत यादव, संकेत, लवकुश शर्मा, शोएब अहमद, विनीत वर्मा उपस्थित थे।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *