Breaking News

पूर्व महापौर ने केंद्र सरकार को घेरा : पीएम केयर फंड की राशि देश के हर नागरिक के लिए फ्री वैक्सीनेशन में खर्च क्यों नहीं ? राज्यों पर वैक्सीनेशन का भार डालना गलत

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग के पूर्व महापौर आरएन वर्मा ने कहा है कि 18 से 45 वर्ष के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना का मुफ्त टीका लगाने में छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा। जनहित और जनकल्याण से जुड़ा ऐसा फैसला एक संवेदनशील व्यक्ति ही कर सकता है। इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साधुवाद के पात्र हैं।

वर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हांथों लेते हुए सवाल किया कि वैक्सीनेशन के लिए बजट में शामिल 35 हज़ार करोड़ रुपए कब और किस कार्य में खर्च किये जाएंगे? क्या राज्यों में सरकार बनाने विधायक खरीदने या देश के हर जिले में आलीशान भाजपा कार्यालय बनाने में इस राशि को खर्च किया जाएगा। वर्मा ने कहा कि किसी भी प्रजातांत्रिक देश में ऐसा नही होता कि रिलीफ फंड के नाम से जमा की गई राशि का उपयोग समय आने पर भी न किया जाए। इस राशि का आडिट भी न कराया जाए और लोगों की जानकारी की पहुंच से बाहर रखा जाए।

वर्मा ने कहा कि मोदी राज में पीएम केयर्स फण्ड के नाम से एकत्रित एक लाख करोड़ का उपयोग कोरोना नियंत्रण करने वैक्सीनेशन के लिए क्यों नही किया गया ? मोदी सरकार द्वारा 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च राज्य सरकार पर डालकर केंद्र सरकार जनता के हितों से मुंह मोड़ रही है। दूसरी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में 18 से 45 आयु के लोगों के लिए फ्री वैक्सीनेशन का प्रावधान कर सेवा जतन और सरोकार की सरकार के संकल्प को चरितार्थ कर दिखाया है।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *