द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भाजपा नेताओं ने आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण की महामारी से रोज मौत के आंकड़े बढ़ने के और मरीजों को इलाज सुविधाएं न मिलने के विरोध में आज भूपेश सरकार के खिलाफ धरना दिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि आम जनता को इलाज व अस्पताल की सुविधाएं देने में भूपेश सरकार नाकाम रही है। इसका विरोध करते हुए दुर्ग जिले में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ ने अपने-अपने घरों के सामने धरना देकर विरोध जताया।
भाजपा नेताओं ने मरीजों को इलाज सुविधा तत्काल मुहैया कराने और दवाई की पर्याप्त उपलब्धता की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों के सामने हाथों में भाजपा का झंडा लेकर दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक धरना दिया। जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ शिव कुमार तमेर ने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि जनता कोरोना महामारी से त्रस्त है। जनता में इस महामारी को लेकर भय का माहौल है। कोविड संक्रमितों को अस्पतालों मे न बेड मिल रहा है और न ऑक्सीजन। मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने की बजाय प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है। राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने में लगी है।
धरना प्रदर्शन करने वालों में नटवर ताम्रकार, संतोष सोनी, कांतिलाल जैन, बसंत चंद्राकर, कल्पना जोशी, दिनेश देवांगन, मनीषा डहरे, पवन शर्मा, केएस चौहान, जितेंद्र साहू, राजा महोबिया, चंद्रशेखर चंद्राकर, लुकेश बघेल, लोकमणी चंद्राकर, गिरेश साहू, दीपक चोपड़ा, नवीन जैन, बानी सोनी, नरेंद्र बंजारे, किशोर साहू, संतोष कोसरे, आशा सुब्बा, विनायक ताम्रकार, उत्तम साहू, नरेंद्र बंजारे सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हैं।