द सीजी न्यूज डॉट कॉम
छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के बीच प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने भारतीय जनता पार्टी को आपदा में राजनीति न करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि राजनीति करने के लिए कई मुद्दे मिल सकते हैं किंतु यह समय कोरोना के खिलाफ लड़ने का है। एक तरफ प्रधानमंत्री एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर कोरोना से लड़ाई लड़ने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा के नेता धरने पर बैठ कर खानापूर्ति करने का काम कर रहे हैं।
वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। रेमडेसिविर इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन तक प्रदेश में किसी तरह की दवाइयों की कोई कमी नहीं है। कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए गए ठोस कदमों की वजह से ही लगातार संक्रमण दर में गिरावट और ठीक होने वालों की संख्या में बढ़त दर्ज की जा रही है। जनता के लिए अगर भाजपा नेता कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री से वेन्टीलेटर्स, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू यूनिट व समान कीमत पर वैक्सीन की आपूर्ति का आग्रह करना चाहिए।
वोरा ने कहा कि किसानों को 2500 रु समर्थन मूल्य के भुगतान की तरह वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी केंद्र सरकार ने राज्य पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ मढ़ने का कार्य किया है जो बेहद दुर्भाग्यजनक है। मुख्यमंत्री ने पूरी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन की घोषणा की है जिसके लिए उनकी जितनी भी सराहना की जाए, कम है। वोरा ने भाजपा नेताओं को राजनीति को परे रखकर आम जनता के हित में एकजुट होकर काम करने की सलाह दी है।