द सीजी न्यूज डॉट कॉम
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने दुर्ग के एसपी प्रशांत ठाकुर सहित अन्य अफसरों ने शहर में जगह-जगह लोगों को समझाईश दी। इंदिरा मार्केट, स्टेशन रोड के थोक किराना दुकानों में एकत्र भीड़ और चौक-चौराहों में बेवजह घूमने वाले 6 लोगों पर जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए 3600 रुपए जुर्माना वसूल किया। इस दौरान निगम कमिश्नर हरेश मंडावी, एसडीएम विनय पोयाम, सीएसपी विवेक शुक्ला, तहसीलदार पार्वती पटेल के अलावा पुलिस जवान सक्रिय रहे।
जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के आला अधिकारियों ने घर से बाहर निकलकर बेवजह बाहर घूमने वालो को पूछताछ के बाद वापस घर लौटाया। शहर के पटेल चौक से शहीद चौक चौक, अग्रसेन चौक से स्टेशन रोड तक करीब 3 घंटे तक पुलिस के साथ अफसरों ने भ्रमण किया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक बताते हुए शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। किसी भी स्थिति में थोक दुकान या किराना दुकानों में जाकर भीड़ ना बढ़ाने के निर्देश दिए गए।