Breaking News

शहर के 1.07 लाख युवाओं का 1 मई से 45 सेंटरों में होगा वैक्सीनेशन : वोरा

  • मुख्यमंत्री की पहल पर कांग्रेस विधायकों का फंड वैक्सीनेशन पर खर्च किया जाएगा। 
  • विधायक निधि की राशि वैक्सीनेशन के लिए खर्च करने वोरा ने भेजा सहमति पत्र 

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के टीकाकरण की अनुमति दी गई है, जिसका खर्च राज्य सरकारों को खुद वहन करना है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर कांग्रेस विधायकों ने अपने विधायक निधि के 2-2 करोड़ रुपए की राशि से वैक्सीन खरीदी में राज्य शासन को सहयोग देने सहमति जताई है। वोरा ने विधायक निधि की राशि वैक्सीनेशन खरीदी के लिए खर्च करने संबंधी सहमति पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया है। वोरा ने बताया कि 2 करोड़ रुपए की राशि से लगभग 50 हजार वैक्सीन शहरवासियों के लिए मंगाई जा सकती है।

वोरा ने वैक्सीन अभियान में तेजी लाने और वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने के संबंध में निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड में अलग-अलग सर्वसुविधायुक्त वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए जाएं, जिससे अधिक भीड़ एकत्रित न हो सके। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग के साथ ही वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाना जरूरी है।

वोरा ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अधिक आबादी वाले वार्डों में 2 सेंटर खोले जाएं और मोबाइल टीमों के माध्यम से टीकाकरण किया जाए।केंद्र सरकार से वैक्सीन आपूर्ति के लिए शासन स्तर पर लगातार बात चल रही है, लेकिन वैक्सीन आने से पहले तैयारियां पूरी करना जरूरी है। अधिकारियों ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 45 स्थानों को चिन्हित किया गया है और अतिरिक्त वैक्सीनेटरों की मांग स्वास्थ्य विभाग से की गई है।
पोटिया में निर्माणाधीन भवन में टेस्टिंग सेंटर : वोरा ने अफसरों को किया जवाब तलब
पोटिया चौक में 75 लाख की लागत से बन रहे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की निर्माणाधीन बिल्डिंग में कोविड टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे वोरा ने निर्माणाधीन भवन में सेंटर चलाने पर अफसरों को जवाब तलब किया। यूपीएचसी पोटिया अभी तक किराए के भवन में संचालित किया जा रहा है। वोरा के प्रयासों से ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भवन निर्माण के लिए 75 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी। सीजीएमएससी द्वारा कराए जा रहे निर्माण में स्थल चयन से लेकर कार्य की मॉनिटरिंग तक विधायक लगातार सक्रिय रहे। ठेकेदार की मृत्यु होने के कारण निर्माण अधूरा रह गया है। यहां बांस-बल्लियों के बीच कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अफसरों को जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *