द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल और निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज गर्मी के दौरान पानी सप्लाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अमृत मिशन योजना की समीक्षा भी की गई। प्रोजेक्ट का काम करने वाले स्टॉफ के साथ निगम अधिकारियों की बैठक लेकर महापौर ने शहर में योजना के अधूरे कार्यों की जानकारी ली। बाकलीवाल ने कहा कि सभी अधूरे कार्य तत्काल पूरे किए जाएं। बैठक में कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, उपअभियंता एआर राहंगडाले, भीमराव, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर उपस्थित थे।
महापौर ने योजना के तहत निर्मित तीन पानी टंकियों में पानी भरने सहित बघेरा के पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन और शिक्षक नगर में 350 एमएमपाइप लाइन डालने के कार्य को जल्द पूरा करने कहा। ट्रांसपोर्ट नगर, हनुमान नगर और गिरधारी नगर में निर्मित पानी टंकी की पूर्णता की जानकारी लेने के बाद उसे भरने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि इसके लिए सभी जरूरी तैयारियों को पूरा किया जाए और समय पर सभी कार्य पूरे किए जाएं।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी के सीजन में आम जनता को पानी की समस्या नहीं होना चाहिए। सभी जरूरी रिपेयरिंग कार्यों को पहले से ही ठीक कर लिया जाए। जहां-जहां पाइपलाइन डालने का काम हो चुका है, वहां फिलिंग का काम करते हुए समतलीकरण किया जाए। महापौर ने सभी अधिकारियों को सामंजस्य बनाकर प्लानिंग के साथ कार्यों को पूर्ण करने कहा ।