
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल ने प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर रोज कमाने वाले राशनकार्डविहीन मजदूरों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की है। महापौर ने कहा है कि एक माह से लॉकडाउन लागू होने के कारण इन मजदूरों के पास रोजगार का कोई साधन नहीं है। राशन कार्ड न होने के कारण उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों को नगरीय निकायों की अनुशंसा पर राशन दिया जाना चाहिए। महापौर ने खाद्य मंत्री से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों के आधार कार्ड/पहचान पत्र के अनुसार प्रति सदस्य 7 किलो की दर से मुफ्त में अनाज दिया जाना चाहिए ताकि जरूरतमंद परिवारों को राहत मिल सके।
इसी तरह ग्रामीण इलाकों से आकर शहर में मजदूरी करने वाले मजदूर परिवार भी राशन लेने पैतृत गांव नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे लोगों को उनके गांव में बने राशन कार्ड के आधार पर शहर में ही सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से अनाज उपलब्ध कराया जाए। बाकलीवाल ने खाद्य मंत्री से नगरीय निकायों की अनुशंसा के आधार पर शहर में रहने वाले जरूरतमंद गरीबों को लॉकडाउन की अवधि में यह सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal