द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भिलाई नगर पालिक निगम ने बुजुर्गों का टीकाकरण करने बेहतर व्यवस्था की है। भिलाई के जुनवानी स्थित सूर्या माॅल के पार्किंग स्थल पर सीनियर सिटीजन को कोविड टीका लगाए जाएंगे। खास बात यह होगी कि सीनियर सिटीजन अपने निजी वाहन में ही बैठकर टीका लगवा सकेंगे। उन्हें वाहन से नीचे उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कई बुजुर्ग नागरिक टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचने के बाद वाहन से उतरकर टीकाकरण केन्द्र के भीतर जाने में असमर्थ होते हैं। ऐसे लोगों के लिये कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर वाहन में बैठे-बैठे टीका लगाने की व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था 6 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। यहां रोज शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। वहीं पर उन्हें कोविड प्रोटोकाॅल के मुताबिक आधे घंटे आब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
इसकी तैयारी के लिए आज निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, माॅल प्रबंधन के रमेश सिंह, उप अभियंता आलोक पसीने, अरविंद शर्मा व सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने सूर्या माॅल का निरीक्षण किया। लॉकडाउन के तहत वर्तमान में सूर्या मॉल बंद है, इसकी पार्किंग का उपयोग टीकाकरण के लिए किया जाएगा। टीकाकरण के पहले या दूसरे डोज के लिए बुजुर्गों को जरूरी पहचान पत्र आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा।