द सीजी न्यूज डॉट कॉम

छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए देश-प्रदेश के दान-दाताओं के साथ ही प्रवासी भारतीयों ने भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं। ग्लोबल छत्तीसगढ़ एनआरआई कम्यूनिटी (नाचा) संस्था ने 5 लाख 51 हजार रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की है। यह राशि संस्था की ओर से ऑनलाइन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की गई है। आपको बता दें कि राज्य में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में सभी वर्ग और समाज के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। व्यापारी वर्ग, सामाजिक संगठन सहित कई संस्थाओं द्वारा हरसंभव सहायता दी जा रही है।