द सीजी न्यूज डॉट कॉम
कोरोना वायरस के घातक आंध्र प्रदेश यानी एपी स्ट्रेन को लेकर दंतेवाडा़ और बस्तर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दन्तेवाड़ा जिले में प्रवेश से पहले ही रोकथाम के लिए दन्तेवाड़ा जिले की सभी सीमाओं में चौकसी बढ़ा दी गई है। कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा सीमाओं में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देशों के बाद जिले के अधिकारी सभी सीमाओं का निरीक्षण कर सभी यात्री वाहन और मालवाहक वाहनों को रोककर उनमें बैठे यात्रियों, वाहन चालक और उनके सहयोगियों की कोरोना जांच की जा रही है।
कोरोना के नए एपी स्ट्रेन को रोकने के जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की जांच के निर्देश दिए है। मालवाहक वाहनों के वाहन चालक और क्लीनर को भी कोरोना जांच के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। यात्री बसों के सवारियों से कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की माँग की जा रही है। रिपोर्ट न होने की स्थिति में स्वास्थ्य जाँच दल द्वारा कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। यहां सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। जिले के गीदम जांच चौकी, बड़े सुरोखी जांच चौकी, नकुनार जांच चौकी, कटेकल्याण और भूसारास जांच चौकी में कोरोना जाँच की जा रही है। वायरस के नये एपी स्ट्रेन के संक्रमण की संभावना को देखते हुए आन्ध्रप्रदेश से दन्तेवाड़ा जिले में वन मार्ग के माध्यम से प्रवेश करने वाले लोगों की निगरानी और आवागमन निषेध के लिए वनमण्डलाधिकारी, जिला दन्तेवाड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला प्रशासन ने आंध्रप्रदेश की सीमा से लगे सभी ग्राम पंचायतों से प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित करने के साथ ही अन्य जिलों से दन्तेवाड़ा जिले में प्रवेश के बाद अनिवार्यतः कोरोना टेस्टिंग और 10 दिनों के लिए क्वारेंटाईन किये जाने की शर्त पर ही प्रवेश दिया जाएगा। आदेश का पालन गंभीरता से करने कहा गया है।
बस्तर जिला प्रशासन सतर्क
कोरोना वायरस के घातक आंध्र प्रदेश स्ट्रेन को बस्तर जिले में प्रवेश से पहले ही रोकथाम के लिए बस्तर जिले की सभी सीमाओं में चौकसी बढ़ा दी गई है। कलेक्टर रजत बंसल द्वारा सीमाओं में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देशों के बाद जिले के अधिकारी सभी सीमाओं का निरीक्षण कर सभी यात्री वाहन और मालवाहक वाहनों को रोककर उनमें बैठे यात्रियों, वाहन चालक और उनके सहयोगियों की कोरोना जांच लगातार हो रही है। गुरुवार को सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह ने कोड़ेनार पहुँच कर सीमा चौकी का निरीक्षण किया। मालवाहक वाहनों के वाहन चालक और क्लीनर को भी कोरोना जांच के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। जिले के भानपुरी जांच चौकी , दरभा जांच चैकी ,धनपुंजी जांच चौकी , कोडेनार और मारडूम जांच चौकी सहित एयरपोर्ट, बस स्टैंड और जगदलपुर रेलवे स्टेशन में कोरोना जाँच किया जा रहा है ।