द सीजी न्यूज डॉट कॉम
देश में कोरोना की दूसरी लहर दिन पर दिन खतरनाक होती जा रही है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामले के बीच जिला प्रशासन की चिंता नए एपी स्ट्रेन को लेकर बढ़ गई है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण जिले में पाबंदी लागू कर दी गई है। नए ए.पी. स्ट्रेन के संक्रमण के कारण एनएमडीसी परियोजना क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों को विशाखापट्नम, हैदराबाद सहित आंध्रप्रदेश के शहरों में जाने पर सख्ती से रोक लगाने कहा गया है।
जिला प्रशासन ने कहा है कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अतिआवश्यक न होने पर अवकाश स्वीकृत न किया जाए। आन्ध्रप्रदेश से आने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारी और ठेकेदारो को उनके प्रोजेक्ट में प्रवेश न देने के निर्देश दिए गए हैं। अत्यन्त आवश्यक होने पर अनुविभागीय अधिकारी बड़े बचेली की अनुमति के बाद कोविड टेस्ट कराकर अनिवार्यतः 10 दिनों के संस्थागत क्वारेंटाईन की शर्त पर ही जिले में प्रवेश दिया जा सकेगा। इस संबंध में किसी भी लापरवाही की स्थिति में जिम्मेदारी तय की जाएगी।