Breaking News

कोविड से ठीक हुए मरीजों के लिए पोस्ट कोविड केयर भी शुरू : रिकवरी के बाद मानसिक-शारीरिक समस्याएं दूर करने डॉक्टर करेंगे काउंसिलिंग

  • फिजियोथैरेपी की सुविधा भी उपलब्ध

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग के जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर की सुविधा भी शुरू हो गई है। कोविड से रिकवर हो चुके मरीजों में कोविड के लक्षण तो चले गए हैं, लेकिन पहले की तरह फिजिकल फिटनेस नहीं आई है। वे कमजोरी महसूस कर रहे हैं। कई मरीज पोस्ट कोविड कांप्लिकेशन से भी गुजर रहे हैं। ऐसे सभी मरीजों को राहत देने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर की सुविधा शुरू की गई है। इसमें मेडिकल सलाह की व्यवस्था है। कक्ष क्रमांक 17 में दो डॉक्टर डॉ. केके जैन और डॉ. आरके देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है।

ये डॉक्टर पोस्ट कोविड केयर के संबंध में कांउंसिलंग कर रहे हैं। किसी तरह के मेडिकल कांप्लिकेशन की स्थिति में ट्रीटमेंट प्लान करेंगे। वे लंग एक्सरसाइज और अन्य एहतियातों के बारे में बताएंगे, जिससे पोस्ट कोविड केयर में पूरी तरह से सहायता मिलेगी। इसके अलावा फिजियोथैरेपी की व्यवस्था भी की गई है। एनसीडी फिजियोथैरेपी कक्ष में अंकिता ठाकुर फिजियोथैरेपी से संबंधित कार्य देख रही हैं।

कोरोना के चलते कोविड मरीजों को मानसिक तनाव से भी जूझना पड़ता है। कई बार इसका असर मन पर पड़ता है। ऐसे में कोरोना से उबरने के बाद मन को कैसे मजबूत रखें, इस संबंध में डॉ. आकांक्षा गुप्ता दानी, मनोरोग विशेषज्ञ से सलाह ली जा सकती है। इसके अलावा एक काउंसलर की व्यवस्था भी की गई है जिनकी ड्यूटी कक्ष क्रमांक-9 में लगाई गई है। मेडिकल विशेषज्ञों का समय सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रखा गया है। फिजियोथैरेपी और काउंसिलिंग का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक रखा गया है।
कई मामलों में देखा गया है कि पूरा परिवार कोविड के चपेट में आ गया है और कुछ लोगों को अपने परिजनों को भी खोना पड़ा है। ऐसी स्थिति में खुद को संभालना बहुत जरूरी है। बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बूते स्थिति को संभाला जा सकता है। यह भी देखा गया है कि साँसों से संबंधित कई तरह की एक्सरसाइज और फिजियो के अनेक स्टेप्स से कोविड की वजह से हुई शारीरिक क्षति को धीरे-धीरे संभाला जा सकता है और पहले जैसी स्थिति लाई जा सकती है।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *