- 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों में वैक्सीनेशन के लिए उत्साह
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पर्याप्त तैयारी किए बिना और पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध न होने के बावजूद वैक्सिनेशन शुरू करने की घोषणा कर दी गई। इसके कारण सेंटरों में भीड़ ज्यादा उमड़ रही है। वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा 50 लाख वैक्सीन डोज़ का आर्डर करने के बावजूद इस आयु वर्ग के लिए केवल 1 लाख 3 हजार डोज़ की आपूर्ति की गई है। इसके बाद अंत्योदय श्रेणी से वैक्सिनेशन की शुरुवात की गई थी। दो दिन के बाद सभी वर्गों का वैक्सिनेशन शुरू किया गया है, लेकिन केंद्र सरकार को वैक्सीन की किल्लत दूर करने ठोस कदम उठाने की जरूरत है। ताकि, आम जनता को भटकना ना पड़े।
वोरा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा जनता के लिए किए जा रहे प्रयासों को केंद्र सरकार की उदासीनता से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में प्रतिदिन तीन लाख डोज़ लगाने की क्षमता है लेकिन केंद्र सरकार टीका उपलब्ध करवाने में असमर्थ है। टीकों की कमी के कारण राज्य सरकार ने अंत्योदय वर्ग के लिए वैक्सिनेशन शुरू किया था, जिसे हाइकोर्ट के आदेश के बाद सभी वर्गों के लिए 33 प्रतिशत की दर से शनिवार से दोबारा प्रारंभ किया गया है। आयु वर्ग के हिसाब से प्रदेश के 1 करोड़ 30 लाख लाभार्थियों के विरुद्ध केवल 1% ही टीके की सप्लाई की गई है।
वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ आज दुर्ग शहर के 6 सेंटरों में 18 से 45 आयु वर्ग के लिए शुरू किए गए वैक्सिनेशन सेंटरों का जायजा लिया। वोरा ने सभी सेंटरों में पीने का पानी, धूप व गर्मी से बचाव के लिए टेंट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एमआईसी मेंबर अनूप चंदनिया, काशीराम रात्रे, अमित देवांगन, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, एल्डरमैन अजय गुप्ता, अंशुल पांडेय व निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पांडेय व प्रकाश थवानी मौजूद थे।