द सीजी न्यूज डॉट कॉम
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोरोना टीका लगाने के निर्देश के बाद दुर्ग नगर निगम सीमा क्षेत्र में दो स्थानों पर अंत्योदय कार्डधारी, दो स्थानों पर बीपीएल और दो स्थानों पर एपीएल कार्डधारियों को कोरोना टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर आज सुबह 9.30 बजे से टीकाकरण शुरू कर दिया गया। शासन के दिशानिर्देश के अनुसार शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने टीकाकरण केन्द्र में पानी और बिजली की सुविधा का ध्यान रखने कहा है। शासन के गाइडलाइन के अनुसार 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों को तीनों श्रेणियों में टीके लगाए जा रहे हैं। बीपीएल कार्डधारियों को शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला, आदित्य नगर पानी टंकी के पास और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, पोटिया माता तालाब के सामने टीका लगाया जा रहा है। शहर के एपीएल कार्डधारियों को तुलाराम आर्य कन्या शाला ओम परिसर के पीछे और शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला पदमनाभपुर में टीकाकरण किया जा रहा है। बीपीएल और एपीएल कार्डधारियों के लोगों से अपील है कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के तहत उपरोक्त टीकाकरण केन्द्रों में जाकर टीका जरूर लगाएं। इन केंद्रों में कल रविवार को भी टीके लगाए जाएंगे।