Breaking News

चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हॉस्पिटल में अब 25 वेंटिलेटर बेड की सुविधा भी : गंभीर मरीजों के इलाज में मिलेगी बड़ी मदद : विशेषज्ञ चिकित्सक और आईसीयू स्टाफ नर्स नियुक्त

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हॉस्पिटल में 25 वेंटीलेटर युक्त आईसीयू फंक्शनल हो गया है। यहां पर सभी वेंटिलेटर फंक्शनल हो गए हैं और मरीजों के केयर के लिए मेडिकल स्टाफ नियुक्त कर दिया गया है। अब यहां क्रिटिकल मरीजों का बेहतर इलाज हो पाएगा। अस्पताल के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अरुण वर्मा ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर की आपात स्थिति से निपटने बेहद कम समय में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश और भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने यह काम पूरा किया है।

हॉस्पिटल के मेडिकल नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल शुक्ला ने बताया कि 25 वेंटिलेटर लगा दिए गए हैं। बॉयोमेडिकल इंजीनियर इनकी टेस्टिंग कर चुके हैं। अब क्रिटिकल मरीजों को जरूरत के मुताबिक आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा। आईसीयू के लिए डॉक्टरों व आईसीयू स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। डॉ. शुक्ला के अलावा डॉ. अजय ठाकुर और डॉ. मनोज दानी आईसीयू केयर की मॉनिटरिंग करेंगे।

डॉ. सुगम सावंत ने बताया कि आईसीयू मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पिछले दिनों रिक्रूटमेंट के माध्यम से स्टाफ नर्स नियुक्त कर दिए गए हैं। यहां चिकित्सकों की भी पर्याप्त व्यवस्था है। वेंटिलेटर बेड्स उपलब्ध हो जाने से क्रिटिकल मरीजों को काफी राहत मिलेगी। इससे कम ऑक्सीजन लेवल वाले मरीजों को भी सपोर्ट सिस्टम मिल पाएगा। इसके पहले ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों को शंकराचार्य हॉस्पिटल शिफ्ट करना पड़ रहा था। अब 25 बेड का आईसीयू शुरू होने से मरीजों को यह सुविधा मिल पाएगी।

अस्पताल के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अरुण वर्मा ने बताया कि मरीजों की जरूरतों को देखते हुए तेजी से 25 बेड के वेंटीलेटर वाले आईसीयू और एचडीयू बनाने पर रात-दिन तेजी से काम हुआ और अब आईसीयू पूरी तौर पर फंक्शनल हो गया है। गौरतलब है कि चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हॉस्पिटल में मरीजों की आवश्यकता के मुताबिक तेजी से संसाधन बढ़ाए गए। यहां अतिरिक्त चिकित्सकों और स्टाफ नर्स की नियुक्ति की गई। ऑक्सीजन बेड्स की संख्या तेजी से बढ़ाई गई। नॉर्मल बेड्स की संख्या भी बढ़ाई गई। इसके अलावा हॉस्पिटल मैनेजमेंट को निरंतर अपडेट किया गया। मरीजों के खाने-पीने की सुविधाएं, दवाओं की उपलब्धता, रेमडेसीवीर जैसी दवाओं की उपलब्धता के संबंध में लगातार कार्य किया गया। इसके कारण कई गंभीर मरीजों ने भी शानदार रिकवर किया है। अब 25 बेड के आईसीयू के शुरू होने से क्रिटिकल मरीजों को भी यहां पर केयर मिल पाएगा।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *