Breaking News

वैक्सिनेशन सेंटर में सिर्फ 80 टीके, सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई, वैक्सिनेशन कराने पहुंचे लोगों ने जताई नाराजगी

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग शहर के पद्मनाभपुर स्थित नवीन प्राथमिक स्कूल स्थित वैक्सिनेशन सेंटर में आज सुबह से वैक्सीन लगाने वाले लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। यहां सिर्फ 80 लोगों के लिए टीके उपलब्ध हैं, जबकि यहां सुबह 9 बजे सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है। यहां पहुंचे लोगों का कहना है कि सेंटर में ड्यूटी में तैनात लोग स्पष्ट नहीं बता रहे हैं कि उनका वैक्सिनेशन होगा या नहीं,? यह जवाब भी नहीं मिल रहा है कि वैक्सिनेशन कब किया जाएगा। यहां एपीएल वर्ग के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का वैक्सिनेशन सेंटर बनाया गया है।

बता दें कि राज्य सरकार ने दो वैक्सीन कंपनियों भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 50 लाख टीके का आर्डर दिया है लेकिन अभी तक सिर्फ डेढ़ लाख से भी कम टीके सप्लाई हो पाया है। इसके कारण दुर्ग सहित कई जिलों में जरूरत के मुताबिक टीके उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सेंटर में पर्याप्त वैक्सीन न होने और अव्यवस्था से नाराज लोग स्टॉफ पर गुस्सा जता रहे हैं। स्थानीय वार्डवासियों ने यहां पुलिस बल तैनात करने की मांग भी की है। वार्डवासियों का कहना है कि अव्यवस्थित भीड़ जमा होने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी है। यहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का जरा भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

विधायक अरुण वोरा का कहना है कि तत्काल वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को उचित पहल करना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने समय रहते न सिर्फ वैक्सीन का आर्डर दे दिया था बल्कि एडवांस राशि का भुगतान भी कंपनी को कर दिया है। केंद्र सरकार को लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने ठोस पहल करना चाहिए। 

 

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *