द सीजी न्यूज डॉट कॉम
सुबह पद्मनाभपुर स्थित नवीन स्कूल में वैक्सिनेशन सेंटर में भारी भीड़ होने और अव्यवस्था की शिकायत के बाद शहर विधायक अरुण वोरा ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से इस संबंध में चर्चा की। वोरा ने कहा कि शहर के सभी वैक्सिनेशन सेंटरों की व्यवस्था दुरुस्त रहे ताकि व्यवस्थित तरीके से टीकाकरण हो सके। बाद में विधायक वोरा ने तेज बारिश के बीच महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ वैक्सिनेशन सेंटरों का जायजा लिया। हितग्राहियों से मुलाकात कर टीकाकरण की जानकारी लेने के साथ ही उन्होनें टीकाकरण केन्द्रों में हितग्राहियों के लिए की गई वैक्सीनेशन व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार पार्वती पटेल, पार्षद नरेन्द्र बंजारे, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, उपअभियंता आसमॉ डहरिया व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
विधायक और महापौर ने आज गयानगर प्राथमिक शाला, सरदार पटेल प्राथमिक शाला, यादव छात्रावास पचरीपारा और शासकीय प्राथमिक शाला कसारीडीह में खुले टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। नगर निगम दुर्ग द्वारा की गई सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करने और टीकाकरण कराने आए नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश अफसरों को दिये गए।
मुख्यमंत्री ने शुरू कराया मुफ्त टीकाकरण – वोरा
विधायक अरुण वोरा ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में प्रदेश सरकार पूरी तरह सफल रही है। वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने प्रदेश में संक्रमण बढ़ने के दौरान तेजी से रोकथाम के उपाय किए और लोगों को कोविड का टीका लगाने का अभियान शुरू कराया। मुफ्त टीकाकरण के लिए कांग्रेस के सभी विधायकों ने विधायक निधि से दो-दो करोड़ रुपये दिये हैं। वोरा ने कहा कि दुर्ग में लगभग 23 टीकाकरण सेंटर चल रहे हैं। टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह है और वे खुद टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं। वोरा ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की है। उन्होंने बीपीएल, एपीएल हितग्राहियों को समान रूप से कोरोना का टीका लगाने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश में टीकाकरण करने केन्द्र सरकार द्वारा वैक्सीन देने में हीलहवाला किया जा रहा है जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-जैसे वैक्सीन प्राप्त हो रही है, वैसे-वैसे राज्य शासन द्वारा लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता से प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में सफलता मिली – बाकलीवाल
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा है कि प्रदेश और जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निरंतर सजगता और दूरदर्शिता के कारण कोरोना संक्रमण में काफी गिरावट आई है। उनके मार्गदर्शन में नगर निगम दुर्ग द्वारा शहरवासियों का टीकाकरण करने की व्यवस्था की गई है और लोगों को वैक्सिनेशन का लाभ पहुॅचाया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील कर कहा वैक्सिनेशन सेंटरों में भीड़ न बढ़ाएं। धैर्य रखें, सभी को समान रूप से वैक्सीन लगाया जाएगा।