Breaking News

एसपी के निर्देश पर वैक्सिनेशन में बुजुर्गों, दिव्यांगों को मिली पुलिस की मदद : बुजुर्ग बोले शुक्रिया … बहुत अच्छा लगा … सीएसपी ने बारिश में भीगती बुजुर्ग महिला की खैर खबर ली, वृद्धाश्रम पहुंचाया

  • सीएसपी ने बारिश में भीगती बुजुर्ग महिला को देखा … गाड़ी रोकी … और वृद्धाश्रम भेजने की व्यवस्था में जुट गए 

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग जिले में पुलिस बल न सिर्फ लॉकडाउन लागू करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं बल्कि बुजुर्गों को वैक्सिनेशन सेंटर तक पहुंचाने में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। एसपी प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि बुजुर्गों को वैक्सिनेशन सेंटर तक पहुंचने में दिक्कत होने पर पुलिस उनकी मदद करें। इस आदेश का पालन दुर्ग जिले की पुलिस ने किया। बुजुर्ग भला कहां पीछे रहते … पुलिस को धन्यवाद दिया … साथ में दिया ढेर सारा आशीर्वाद। स्नेह भरे शब्द अपने आप निकल पड़े – बहुत अच्छा लगा … धन्यवाद …

जिले में वैक्सिनेशन कराने के इच्छुक कई बुजुर्गों को वाहन या आवागमन की कोई सुविधा न होने जैसी परेशानियां हो रही है। इन परिस्थितियों को भांपते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वैक्सिनेशन के दौरान दिव्यांगों या बुजुर्गों को  आने-जाने में दिक्कत होने पर अपने साधन से टीकाकरण के बाद उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाए।

इस आदेश का पालन करते हुए थाना खुर्सीपार के कर्मचारियों द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति का टीकाकरण कराया गया और उन्हें अपने साधन से घर तक पहुंचाया गया। थाना बोरी के कर्मचारियों द्वारा आवागमन साधन उपलब्ध न होने सें ग्रामीण महिलाओं को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। पुलिस ने उनके परिवारजनों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। मोहन नगर थाना द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर ढूंढ रही एक महिला को डायल 112 के माध्यम से वैक्सिनेशन सेंटर ले जाकर वैक्सीन लगवाया गया। थाना वैशाली नगर, भिलाई -3, उतई के स्टाफ द्वारा भी लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा है कि शासन द्वारा टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने में दुर्ग पुलिस बल द्वारा प्रशासन के साथ पूर्ण रूप से सामंजस्य स्थापित कर सकारात्मक प्रयास किया जाएगा, ताकि जिले में अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों और जागरूक होकर समाज के सभी वर्गों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

मातृ दिवस पर दुर्ग पुलिस का सराहनीय काम, बरसात में भीगती असहाय बुजुर्ग महिला को वृद्धाश्रम पहुंचाया

मदर्स डे के दिन दुर्ग के सीएसपी विवेक शुक्ला राजेन्द्र पार्क चौक से गुजर रहे थे। सड़क किनारे खुले में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को सीएसपी ने बारिश में भीगते हुए देखा। बुजुर्ग महिला के आश्रय स्थल का प्रबंध करने सीएसपी ने तत्काल समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डीडी ठाकुर को फोन लगाकर महिला को वृद्धाआश्रम भेजने में सहयोग मांगा। इसके बाद सीएसपी ने पद्मनाभपुर पेट्रोलिंग टीम को मौके पर बुलाया। बुजुर्ग महिला नेम बाई निवासी राजनांदगांव को वृद्धाश्रम चलने के लिए राजी किया गया। सीएसपी विवेक शुक्ला, समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डीडी ठाकुर और पद्मनाभपुर चौकी की एएसआई शैल शर्मा के साथ आरक्षक नेमु साहू और राजपूत के सहयोग से महिला को वृद्धाश्रम पहुंचाया गया।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *