द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग जिला के कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने डीएमएफ के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के अफसरों से कहा है कि बारिश के पूर्व फाउंडेशन तक का काम और पाइपलाइन आदि से संबंधित जलजीवन मिशन के कार्य पूरा कर लें। मनरेगा के कार्यों को विस्तारित करने और इसमें गुणवत्तामूलक कार्य स्वीकृत कर बड़े पैमाने पर रोजगारमूलक कार्यों का सृजन करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि बारिश से पूर्व फाउंडेशन आदि से संबंधित कार्य पूरे होने पर आगे निर्माण कार्यों में आसानी होगी। जलजीवन मिशन से जुड़े कार्य भी प्राथमिकता वाले हैं। इसमें पाइपलाइन आदि का कार्य तय समय में पूरा कर लें, ताकि बारिश से पूर्व कार्य हो जाए और किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, भिलाई चरौदा निगम आयुक्त कीर्तिमान राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल और सुपेला अस्पताल में चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर पूरा करने कहा। उन्होंने कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों को तय समय पर पूरा करें। जिला अस्पताल में ड्रेनेज की समस्या किसी तरह से नहीं रहनी चाहिए। डीएमएफ में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को अहमियत दी गई है। यह काम समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से होना चाहिए।
नरवा स्ट्रक्चर का काम महत्वपूर्ण
कलेक्टर ने कहा कि बारिश से पूर्व नरवा स्ट्रक्चर पर ठोस ढंग से काम होना चाहिए। बारिश के मौके पर जल संरक्षण का लाभ भूमिगत जल स्तर बढ़ाने में मिलेगा। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों से गौठानों की निरंतर मानिटरिंग करने, गोबर क्रय करने, वर्मी कंपोस्ट बनवाने और इसके विक्रय की प्रक्रिया की मानिटरिंग करते रहने के निर्देश दिये।
इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्राचार्यों को भी निर्देश
कलेक्टर ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के संबंध में और यहाँ होने वाली पढ़ाई के बारे में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य साल भर की पढ़ाई की प्लानिंग कर लें। शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर कोर्स मटेरियल और एडमिशन तक सभी प्लान बना लें। इंफ्रास्ट्रक्चर के संबंध में निरंतर मानिटरिंग करते रहने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस सत्र से 7 नये इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ हो जाएंगे। यहाँ इंफ्रास्ट्रक्चर की और सुविधाओं के संबंध में सारी तैयारियाँ पूरी करें।