द सीजी न्यूज डॉट कॉम
मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व एआईसीसी महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने हफ्ते भर के भीतर दूसरी बार कांग्रेस विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने वर्चुअल बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार द्वारा लिए गए फैसलों जनकल्याणकारी हैं। कोरोना की स्थिति को नियंत्रित करने की दिशा में प्रदेश सरकार के कदम काफी सफल रहे हैं। देश में कई राज्यों की स्थिति खराब है लेकिन राज्य सरकार द्वारा सही समय पर उठाए गए कदम से कोरोना नियंत्रित हुआ है।
वोरा ने कहा कि टेस्टिंग, ट्रेसिंग टीकाकरण और नियंत्रण में राज्य ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। लगातार संक्रमण दर में गिरावट और स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड प्रदेश में हर जगह उपलब्ध है। कोविड नियंत्रण के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने गरीबों और किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए 2 माह का मुफ्त राशन देने के साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किश्त इसी माह जारी करने का जनहितैषी निर्णय लिया गया है। इससे जनता को काफी राहत मिली है।
भाजपा पर प्रहार करते हुए वोरा ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है लेकिन प्रदेश के भाजपा नेता काम करने की बजाय टिप्पणी ज्यादा कर रहे हैं। भाजपा नेताओं को आपदा के दौर में राजनीति करने की जगह केंद्र से टीकों की आपूर्ति बढ़ाने दबाव बनाना चाहिए। प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम एक माह में पूरा करने की क्षमता और इंफ्रास्ट्रक्चर है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य को टीके उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।