Breaking News

महापौर ने महमरा एनीकेट का किया निरीक्षण : कचरे की सफाई करने दिये कड़े निर्देश

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज निगम अफसरों के साथ शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में चल रहे साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया। बाकलीवाल ने एनीकट के आसपास जमा कचरा निकालकर नदी की सफाई करने के निर्देश दिए। नदी किनारे पड़े कचरे का ढेर हटाने के निर्देश देते हुए महापौर ने कहा शिवनाथ तट पर हजारों लोग आते हैं। नदी तट की नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, पूर्व एल्डरमैन दिलीप बाकलीवाल मौजूद थे।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि शिवनाथ नदी एनीकट पर कचरा जमा होने और गंदगी बढ़ने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। दुर्ग और भिलाई शहर की जीवनदायनी शिवनाथ नदी को स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है। हजारों की संख्या में लोग नदी तट पर आते हैं। पूजापाठ के अलावा अन्य धार्मिक आयोजन भी होते हैं।

महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि महमरा एनीकट और नदी तट की नियमित सफाई का काम होना चाहिए। बारिश के कारण शिवनाथ नदी में एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है। आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग से चर्चा की गई है। महापौर ने कहा कि एनीकट के ऊपर से पानी का बहाव होने पर आवाजाही तत्काल रोकना जरूरी है। इस संबंध में सीएसपी से चर्चा की गई है ताकि एनीकट में जल्द से जल्द बैरीकेड्स लगाकर आवागमन रोका जा सके।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *