द सीजी न्यूज डॉट कॉम
प्रदेश में ब्लैक फंगस के संक्रमण की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जरूरी दवाओं और उपचार की पर्याप्त सुविधाएं रखने के निर्देश दिए हैं। इस बीमारी के संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों को यही पता नहीं है कि ब्लैक फंगस के लक्षण क्या हैं और इससे किस तरह सावधान रहना है। इसके लक्षण की जानकारी होने पर तत्काल इलाज शुरू करने पर इस बीमारी से बचा जा सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि जितनी जल्दी इलाज शुरू किया जाएगा, रिकवरी की संभावना उतनी ही ज्यादा रहेगी।
ब्लैक फंगस के लक्षण
– नेजल ड्राइनेस
– नाक बंद होना
– नाक से अजीब से कलर या काले खून का डिस्चार्ज होना
– आंख खोलने में दिक्कत होना
– अचानक से दोनों आंख या एक आंख से कम दिखाई देना, आंख में सूजन होना।
ऐसे रहें सावधान
– कोरोना होने पर स्टोरॉयड की डोज अपने मन से या किसी के बताए अनुसार न लें। डॉक्टर की सलाह के बाद ही तय मात्रा में स्टोरॉयड का इस्तेमाल करें।
– डायबिटीज के मरीज हैं तो कोरोना रिकवरी के बाद कई महीने तक अलर्ट रहने की जरूरत है।
– जरा सा भी लक्षण होने पर सीधे डॉक्टर के पास जाएं। नेजल एंडोस्कॉपी या जरूरत के अनुसार नेजल बायोप्सी से इसका पता लगाया जाता है।
– जितनी जल्दी बीमारी पकड़ में आएगी उतनी ही बेहतर रिकवरी होगी।