द सीजी न्यूज डॉट कॉम
अंतर्राष्टीय नर्स डे के अवसर पर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने दुर्ग में नर्सिंग सेवाएं दे रहे स्टाफ का सम्मान किया। सेवा भाव से किए जा रहे उनके कार्यों और सेवा की सराहना की। इस अवसर पर नर्सों से केक कटवाया गया और कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया। उपस्थित सभी नर्सों को नर्स डे की बधाई दी गई। इस मौके पर निगम सभापति राजेश यादव, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, पार्षद श्रद्धा सोनी, एल्डरमेन अजय गुप्ता सहित उपस्थित लोगों ने नर्सिंग स्टाफ की सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।
विधायक अरुण वोरा ने कहा कि शहर में नर्सिंग सेवाएं दे रही नर्सों की जितनी प्रशंसा की जाए, कम हैं। नर्स डे के मौके पर अस्पतालों में मरीजों को मेडिकल सेवाएं देने वाली नर्सों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है। वोरा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि भविष्य में भी अस्पतालों में नर्सिंग स्टॉफ द्वारा मरीजों की बेहतर सेवा की जाएगी।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि कोविड-19 के संकटकाल में पिछले एक साल से नर्सिंग स्टॉफ ने उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं। कोरोना मरीजों की टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट आदि में सराहनीय कार्य कर नर्सिंग स्टॉफ ने बहुतों का जीवन बचाया है। सम्मान कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस महासचिव संदीप वोरा, सीटी प्रोग्राम आफिसर संजीव दुबे, मनेन्द्र साहू, आर.के. सिम्हालिया के अलावा सम्मानित नर्सिंग स्टॉफ सहित निकिता मिलिंद, ज्योति निर्मलकर, सुमन यादव, शिल्पा देशमुख, विकास यादव उपस्थित थे।