Breaking News

कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम और गलतफहमी : प्रोफेशनल कांग्रेस शुरू करेगा जागरूकता अभियान – क्षितिज चंद्राकर

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ की वर्चुअल बैठक में कोरोना वैक्सीन को लेकर जन सामान्य में फैले भ्रम को दूर करने का फैसला किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम की स्थिति है।  कई लोगों में यह भ्रम फैल गया है कि वैक्सीन लगाने के बाद लोग बीमार हो रहे हैं। भ्रम दूर करने प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों के साथ सहित शहर के लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। लोगों को यह बताया जाएगा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

बैठक में राज्य की प्रभारी शकुन डहरिया को पिछले 1 वर्ष के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रवक्ता दीप सारस्वत ने बताया कि एमबीबीएस स्टूडेंट्स की मदद से प्रवासी मजदूरों को भोजन, पौधारोपण, मास्क व सैनिटाइजर वितरण जैसे कार्य किए गए हैं। बैठक में मुकेश चंद्राकर ने असम और पश्चिम बंगाल में संगठन का विस्तार करते हुए दस प्रदेश समन्वयकों की नियुक्ति की जानकारी दी। टीम ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर से मुलाकात कर संगठन की गतिविधियों की जानकारी भी दी है।

वर्चुअल बैठक में बताया गया कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके सलाहकार प्रदीप शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य स्थानीय वरिष्ठ नेताओं को भी संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया गया है। वर्चुअल बैठक में प्रत्यूष भारद्वाज, शिल्पराज देवांगन, निखिल शाह, सुदीप मैटर, प्रणव दास वैष्णव, रवि गलवानी, रणविजय सिंह देव, मनीष शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *