Breaking News

केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार से राज्य में टीकाकरण अभियान में बाधा – एनएसयूआई अध्यक्ष सोनू साहू ने तेजी से टीकाकरण कराने कलेक्टर और महापौर को ज्ञापन सौंपा

  • एपीएल वर्ग के 18 से 44 आयु वाले नागरिकों के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

कोरोना टीकाकरण में बार-बार रुकावट के लिए एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सोनू साहू ने मोदी सरकार को घेरा है। सोनू ने कहा कि गलत नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ के नागरिकों के टीकाकरण में बाधा आ रही है। इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए संगठन पदाधिकारयों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान ही एकमात्र उपाय है। सोनू साहू ने एपीएल वर्ग के लिए 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने का आग्रह भी किया।

सोनू ने कहा कि एनएसयूआई दुर्ग के पदाधिकारियों द्वारा जनजागरूकता बढ़ाने सोशल मीडिया और संपर्क दायरे में आने वाले सभी लोगों को टीकाकरण के फायदे बताकर आम जनता को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एपीएल वर्ग के लोग टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। लेकिन, टीकाकरण केंद्रों की संख्या कम होने के कारण टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ जमा हो रही है। टीका लगवाने पहुंचे नागरिकों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है।

एनएसयूआई अध्यक्ष ने दुर्ग शहर में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ एपीएल श्रेणी में आने वाले 18 से 44 आयु वर्ग वाले नागरिकों के लिए अधिक संख्या मे टीकाकरण केंद्र शुरू करने महापौर धीरज बाकलीवाल और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्नर नरेंद्र भुरे को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *