Breaking News

गंगा में तैरती अनगिनत लाशें देश में कोरोना संक्रमण की भयानक तस्वीर बयां कर रही, लोगों को वैक्सीन तक उपलब्ध नहीं करा पा रही मोदी सरकार – राजेंद्र साहू

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कोरोना संकट से निपटने में मोदी सरकार की नाकामी को लेकर कड़ा बयान जारी किया है। राजेंद्र ने कहा कि अव्यवस्था और समय पर फैसले न लेने के कारण देश की पवित्र गंगा नदी में तैरती अनगिनत लाशें देश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को बयां कर रही है। वैक्सीन के लिए देश की जनता कतार में खड़ी है। पर्याप्त वैक्सीन की सप्लाई न होने के कारण  उन्हें वैक्सीन लगाने की बजाय निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।

राजेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना समुचित व्यवस्था किए 1 मई से 18 प्लस आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू कर दिया। अभियान शुरू होने के बाद आज तक राज्यों को मांग के अनुसार वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराया गया है, जो बेहद दुर्भाग्यजनक है। इससे भी बड़ा दुर्भाग्य है कि वैक्सीन की व्यवस्था न कर पाने वाले केंद्र सरकार और भाजपा के प्रवक्ता व अन्य शीर्ष नेता देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

राजेंद्र ने कहा कि ये वही लोग हैं जो नोटबंदी, जीएसटी और पिछले साल 20 लाख करोड़ के पैकेज के गुणगान की तारीफ करते नहीं थकते थे। इन घोषणाओं का लाभ आज तक देशवासियों को नहीं मिला। इसी तरह हरेक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने, हर साल 2 करोड़ रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करने करने, देश में महंगाई कम करने का वायदा करके भूलने वाली भाजपा के पदाधिकारी देश की जनता को वैक्सीन के मामले में भी गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

राजेंद्र ने कहा कि वैक्सीन का मामला लोगों की जिंदगी से जुड़ा है। इस मामले में केंद्र सरकार को गंभीर होकर फैसला लेना होगा। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के करोड़ों लोगों को सिंगल डोज वैक्सीन लग चुका है। उन्हें दूसरा डोज लगना बाकी है। इसकी व्यवस्था कैसे होगी? कोरोना से बचने का वैक्सीन ही उपाय है। लेकिन धीमी गति से वैक्सीनेशन के कारण देश की 135 करोड़ जनता को दोनों डोज वैक्सीन लगाने में कई साल बीत जाएंगे।

राजेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार को कोरोना से बचाव और वैक्सिनेशन की विस्तृत जानकारी देश की जनता के सामने स्पष्ट करना होगा। इधर उधर की बात कर देश की जनता को गुमराह करने की बजाय केंद्र सरकार देश हित में स्पष्ट नीति बनाकर काम करें।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *