द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर के साथ प्रमुख नालों और बड़ी नालियों की सफाई कार्य का जायजा लिया। बेलदारपारा, आदर्श नगर, केलाबाड़ी, कसारीडीह, उरला क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए नाला सफाई के साथ ही वार्डों में नाली निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निगम अधिकारियों से कहा कि जहां-जहां पक्की नाली का निर्माण नहीं हुआ है, वहां तत्काल पक्की नाली निर्माण का प्रस्ताव तैयार करें। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उप अभियंता आसमॉ डहरिया, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी मौजूद थे।
महापौर ने सभी प्रमुख नालों और नालियों की सफाई तल से करने कहा ताकि बारिश होने पर पानी जाम न हो और पानी की निकासी बेहतर तरीके से हो सके। नाले और बड़ी नालियों में लगी लोहे की जाली में फंसे कचरे को नियमित रूप से निकालने के निर्देश देते हुए महापौर ने कहा कि जाली में कचरा फंसने से पानी जाम हो सकता है। इन जालियों की नियमित सफाई कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर हाल में बारिश से पहले प्रमुख नालों और नालियों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाए।
गैंग लगाकर हो रही सफाई
महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बारिश शुरू होने से पहले ही व्यापक स्तर पर प्रमुख नालों और नालियों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। आज नदी रोड बेलदार पारा,उरला आईएचएसडीपी कालोनी, शंकर नाला, न्यू आदर्श नगर, सुराना कॉलेज के पास, विद्युत नगर, संतरा बाड़ी, झूलेलाल मंदिर के पास, वार्ड 17 कादम्बरी नगर, बोरसी में बड़ी नाली, केलाबाड़ी नाला, सहगल गैरेज के पास नाला सहित अन्य जगहों पर गैंग लगाकर सफाई कराई जा रही है।