द सीजी न्यूज डॉट कॉम
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल के प्रयासों से दुर्ग शहर के पटरीपार क्षेत्र में बसे हजारों की आबादी को बड़ी सौगात मिलेगी। मूलभूत सुविधाओं के बिना बसी कॉलोनियों में जल भराव और गंदगी की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। अब इन इलाकों में नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा। आईएचएसडीपी कॉलोनी, बीड़ी कॉलोनी, ओम नगर, अम्बेडकर नगर में कुल 1 करोड़ 17 लाख की लागत से आरसीसी नालियों का निर्माण शुरू किया जाएगा।
क्षेत्र का दौरा करते हुए विधायक अरुण वोरा ने कहा कि बरसात में गंदे पानी के जमावड़ा होने से न सिर्फ आवागमन में परेशानी होती है, बल्कि पीलिया, हैजा, ड़ेंगू, मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों का भी खतरा होता है। उरला क्षेत्र में चेलापति राव के घर से गायत्री साड़ी सेंटर तक 31.68 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य किया जाएगा। कबीर भवन से आईएचएसडीपी कॉलोनी तक 25.12 लाख, विजय तराने के घर से ओम नगर तक 35.77 लाख और श्रीराम पैलेस से विजय के घर तक 24.54 लाख की लागत से मजबूत आरसीसी नालियों का निर्माण करने राज्य शासन से स्वीकृति दिलाई गई है। बरसात के पूर्व नालियों का निर्माण किया जाएगा।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम अधिकारियों को अतिशीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने शहर में विकास कार्य स्वीकृत होने पर विधायक अरुण वोरा और नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया के प्रति आभार जताया। इस दौरान एमआईसी मेंबर हमीद खोखर, बृजलाल पटेल, राजेश शर्मा, संदीप वोरा, ज्ञानू बांगडे, अंशुल पांडेय, निगम अभियंता आरके पांडेय, एआर राहंगडाले, उप अभियंता आसमॉ डहरिया मौजूद थे।