Breaking News

डहरिया व वोरा ने किया 6.08 करोड़ के गोडाउन का भूमिपूजन

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, निकाय मंत्री शिव डहरिया व निगम के एमडी अभिनव अग्रवाल की मौजूदगी में आरंग में बनने जा रहे 10 हजार 800 एमटी के गोदाम का वर्चुअल भूमिपूजन किया। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष बेहद चुनौतीपूर्ण रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों की जनता की कड़ी परीक्षा ली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में न सिर्फ राज्य इस संक्रमण से उबरने लगा है बल्कि कई अभूतपूर्व जनहितैषी निर्णयों से लोगों को राहत भी मिल रही है।

वोरा ने कहा कि राज्य भंडारगृह निगम के अधिकारी, कर्मचारियों से लेकर अंतिम पंक्ति के हमाल बंधुओं ने भी फ्रंटलाइन कार्यकर्ता का फर्ज निभाते हुए अपनी महती जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। निगम की मेहनत का ही परिणाम है कि भंडारगृह लगातार लाभ में रहने वाली संस्था के रूप में पहचान रखता है। आरंग कृषि क्षेत्र हैं, जहां आवश्यकता के अनुरूप भंडारण क्षमता नहीं थी। अब 8 वर्ष की व्यवसायिक गारंटी के साथ 10800 एमटी का गोदाम बन जाने से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा। आरंग में होने जा रहे गोडाउन के भूमिपूजन के अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बहुत जल्द मध्य भारत के पहले फूड टेस्टिंग लैब की स्थापना भी की जाएगी।

वोरा ने कहा कि लगातार गोदामों की क्षमता में विस्तार , सुरक्षित और आधुनिक भंडारण की दिशा में आगे भी प्रयास करते हुए भंडारगृह निगम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान नपा आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर व आरंग ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिंह साहू भी मौजूद थे।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *