द सीजी न्यूज डॉट कॉम
गया नगर एरिया में लोगों को भीषण गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। पानी संकट को लेकर वार्ड के लोग आक्रोशित होकर अब आंदोलन का मूड बना रहे हैं। क्षेत्र के पार्षद द्वय नरेंद्र बंजारे व लीना दिनेश देवांगन ने आज महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त हरीश मंडावी सहित निगम अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। चेतावनी देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में पानी सप्लाई का प्रेशर एकदम कम हो गया है। मठपारा वार्ड 3 व गया नगर वार्ड 4 के मुख्य मार्ग और भीतर के हिस्से में ऊंचाई वाले एरिया मे भीषण गर्मी में लोगों को बेहद कम प्रेशर से पानी मिल रहा है। अमृत मिशन के तहत गिरधारी नगर में नई पानी टंकी बने 3 माह से अधिक समय होने के बाद भी विधायक अरुण वोरा द्वारा लोकार्पण करने के फेर में यहां से पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है।
गया नगर की पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने कहा कि बघेरा वार्ड 56 से लेकर नया पारा वार्ड 1 राजीव नगर वार्ड 2, मठ पारा वार्ड 3 सहित गया नगर वार्ड 4 के लगभग बीस हजार से अधिक आबादी को भरपूर पानी उपलब्ध कराने बघेरा मे उच्च स्तरीय क्षमता वाली पानी टंकी का निर्माण किया गया था। इस पानी टंकी से प्रत्येक घरों में भरपूर पानी मिलता था किंतु नगर निगम मे सत्ता बदलते ही इस क्षेत्र से लगे वार्डो में सत्ता पक्ष के पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर दबाव बनाकर प्रोजेक्ट के विपरीत अपने वार्डों मे पाइपलाइन जुड़वाकर मनमाने कनेक्शन लगवा दिये हैं। इसके कारण पुराने क्षेत्रो में पानी का प्रेशर एकदम कम हो गया है।
निगम प्रशासन समस्या सुलझाने के बजाय आश्वासन देकर टालमटोल कर रहा है। भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान हैं। भाजपा पार्षदों ने इस समस्या के लिए विधायक अरुण वोरा को पूरी तरह जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि गया नगर क्षेत्र से लगे वार्डों में पानी की समस्या के स्थायी हल के लिए अमृत मिशन योजना की राशि से गिरधारी नगर में 10लाख लीटर क्षमता वाली पानी टंकी को तत्काल चालू किया जाना चाहिए। इसका निर्माण पूरा हुए 3 माह से अधिक समय हो चुका है। इंजीनियरों ने टेस्टिंग भी कर लिया है। गया नगर क्षेत्र में शीघ्र ही पानी की समस्या दूर न होने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।