Breaking News

भिलाई टाउनशिप में वाटर सप्लाई के मुद्दे पर कलेक्टर ने जताई सख्त नाराजगी : सिस्टम ठीक करने की कार्रवाई पर्याप्त नहीं

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज बीएसपी टाउनशिप एरिया में शुद्ध पेयजल की सप्लाई को लेकर बीएसपी के संबंधित अधिकारियों की बैठक में शिकायतों को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिछली बार फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गए थे कि पेयजल को लेकर नागरिक पूरी तरह संतुष्ट रहें। सिस्टम ठीक करने के लिए कार्रवाई प्रभावी नहीं रही है। अभी भी गंदे पानी की सप्लाई के संबंध में शिकायतें आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से राय लेकर स्थायी रूप से समस्या को दूर करने का हल खोजें और लोगों की समस्या फौरन हल करें। फिल्टर प्लांट के सिस्टम को आधुनिक तकनीक के मुताबिक अपडेट करना जरूरी है। शुद्ध पेयजल का मुद्दा ऐसा है कि सारे पैरामीटर में पानी की गुणवत्ता खरी उतरनी चाहिए। पानी शुद्ध है तो इसका रंग भी उसी तरह दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ पानी के विषय में शत-प्रतिशत रिजल्ट चाहिए। इसमें एक प्रतिशत कमी की भी गुंजाइश नहीं हो सकती।

बैठक में बीएसपी के अधिकारियों ने अब तक किये गए प्रयासों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि टाउनशिप में की जा रही वाटर सप्लाई  पूरी तरह शुद्ध है। पानी के रंग को बेहतर करने तकनीकी प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही स्थिति बेहतर होगी। बैठक में बीएसपी अधिकारियों के साथ ही भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता सुरेश पांडे, पीएचई के कार्यपालन अभियंता समीर शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

गंगरेल से मंगाएंगे पानी 

बैठक में बीएसपी अधिकारियों ने बताया कि अन्य तकनीकी प्रयासों के साथ ही गंगरेल से भी पानी मंगाया जाएगा। कलेक्टर ने प्रबंधन से कहा कि शुद्ध पेयजल की सप्लाई के लिए त्वरित कार्य करना होगा। कलेक्टर ने इसके लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से समन्वय करने कहा।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *