द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग नगर निगम की टीम ने आज तय दिन की जगह दूसरे दिन व्यवसाय करने पर दो हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर आज नगर निगम के बाजार विभाग और अतिक्रमण विभाग द्वारा इंदिरा मार्केट में कार्रवाई की गई। सुनीता गारमेंट्स शॉप के संचालक पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए तय दिवस पर ही कारोबार करने की चेतावनी दी गई।
बता दें कि लॉकडाउन में छूट देते हुए सराफा, कपड़ा, रेडीमेड शॉप, बर्तन, क्राकरी, प्लास्टिक, फुटवियर, मोबाइल शॉप, कॉस्मेटिक और गिफ्ट आइटम, स्टेशनरी शॉप, लॉन्ड्री और पैकेजिंग कार्य केवल सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद आज मंगलवार को गारमेंट्स शॉप खुल गई। इसके कारण यह कार्रवाई की गई।
सुबह 11 बजे के बाद सब्जी और फल विक्रेताओं का व्यवसाय बंद कराया
नगर निगम की टीम ने आज सुबह 6 बजे से 11 बजे तक व्यवसाय करने वालों की जांच की। उन्होंने इंदिरा मार्केट, हटरी बाजार, गांधी चौक, स्टेशन रोड, सिकोला बाजार, मान होटल के पास, समृद्धि बाजार में भ्रमण कर 11 बजे के बाद सब्जी और फल के पसरे लगाकर व्यवसाय करने वाले लोगों का व्यवसाय बंद कराया। समझाया गया कि सब्जी और फल का व्यवसाय केवल सुबह 6 बजे से 11 बजे तक करना है। भीड़ ना होने देने का ध्यान रखना है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है।