Breaking News

विधायक, महापौर के प्रयासों से एसटीएफ कॉलोनी में दूर हुई पेयजल समस्या : वर्षों बाद टैंकर मुक्त होगा क्षेत्र

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

बघेरा एसटीएफ कालोनीवासियों की बरसों पुरानी मांग आज पूरी हो गई। शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने कॉलोनीवासियों को उनके घरों में नल से पानी देने तीन सम्पवेल भरने कालोनी में वाल्व खोलकर पेयजल समस्या का निराकरण किया। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित एसटीएफ कालोनी को 10 साल पहले नगर निगम को हस्तांतरित किया गया था। उस समय से नगर निगम की पिछली परिषदों ने यहां की समस्या की अनदेखी की। पेयजल समस्या दूर करने कई बार मांग की गई लेकिन बीजेपी के नेतृत्व में पिछली परिषदों ने कोई काम नहीं किया।


इस मौके पर विधायक अरुण वोरा ने कहा कि काफी समय से कॉलोनी में पानी की समस्या थी। रेल्वे क्रासिंग के पास अमृत मिशन के पाइपलाइन में कनेक्शन जोड़ने में परेशानी हो रही थी। कॉलोनीवासियों की समस्या को देखते हुये रेल्वे प्रशासन से अनुमति लेकर कनेक्शन जोड़ा गया। कॉलोनी के सम्पवेल को भरकर शाम से पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। वोरा ने कॉलोनीवासियों के आग्रह पर उद्यान और ओपन जिम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराने आश्वासन दिया।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि गर्मी के दिनों में पानी की अधिक समस्या होती थी। बोर सूख जाते थे। कॉलोनी में 8 से 10 टैंकर के माध्यम से निवासियों को पानी दिया जा रहा था। आज कॉलोनीवासियों की पानी की समस्या खत्म हो गई है। यहाॅ के तीनों सम्पवेल को भर कर पानी की सप्लाई की जाएगी। प्रेशर के साथ लोगों को सुबह-शाम दोनों समय पानी मिलेगा। कॉलोनी में नाली निकासी की समस्या का जल्द निदान किया जाएगा। कॉलोनी की सभी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, प्रभारी सहायक अभियंता एआर राहंगडाले, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, कालोनीवासी सुखलाल शुक्ला, गोलू सेन, ढालसिंग देशमुख, डाॅ राघवेन्द्र पांडेय, संतोष सिंग सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *