- फर्जी कागजों पर राजनीति करना भाजपा की फितरत है
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस नेताओं ने दुर्ग थाना प्रभारी और मोहन नगर थाना प्रभारी को आज अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। दुर्ग के विधायक अरुण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल, दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल और मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद के नेतृत्व में मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा, वहीं पूर्वी, पश्चिमी व उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पाली, राजकुमार साहू व महीप भुवाल ने क्षेत्रीय थाना मोहन नगर व दुर्ग थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, प्रवक्ता संदीप पात्रा सहित भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड में फर्जी मनगढ़ंत फेक न्यूज़ साझा कर देश में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास किया है। इसके खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा के उपरोक्त पदाधिकारियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा आईटी की धारा आईपीसी की धारा/आई टी धारा (आई पी सी प्रासंगिक धारा – 124, 153, 295, 298, 499, 503, 504, 505) के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की जा रही है।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद लोक कर्म विभाग के प्रभारी अब्दुल गनी, अजय मिश्रा, राजकुमार साहू, राजकुमार पाली, महीप भूवाल, अनीस रजा, संदीप श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा, हेमंत तिवारी, पाशी अली, तामेश्वर साहू, दिलीप सिंह ठाकुर, शैलेष चांदे शामिल थे।