द सीजी न्यूज डॉट कॉम
अमृत मिशन योजना के तहत नवनिर्मित तीन ओवरहेड टंकियों का लोकार्पण 21 मई को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव डहरिया करेंगे। ये टंकियां हनुमान नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और गिरधारी नगर में बनकर तैयार हैं। वर्चुअल लोकार्पण के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, जल कार्य प्रभारी संजय कोहले, पार्षद अरुण सिंह, उषा ठाुकर, विजेन्द्र भारद्वाज सहित निगम के सभी एमआईसी प्रभारी, पार्षद और अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहेगें ।
हनुमान नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और गिरधारी नगर में कुल 304.75 लाख की लागत से ओवरहेड टंकियों का निर्माण अमृत मिशन योजना के अंतर्गत कराया गया है। हनुमान नगर में 15 लाख लीटर क्षमता, गिरधारी नगर में 10 लाख लीटर क्षमता और ट्रांसपोर्ट नगर में 11 लाख लीटर क्षमता की टंकिया बनाई गई हैं।