Breaking News

आतंकवाद विरोधी दिवस : राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी-कर्मचारियों ने आज कोविड 19 के सभी सुरक्षात्मक नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने कक्ष में आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ली। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह, सचिव रिमिजियुस एक्का, उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल, डॉ संतोष देवांगन, अवर सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव और प्रणव कुमार वर्मा सहित आयोग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने-अपने कक्ष में शपथ ली।


भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की पुण्यतिथि 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रहे कष्टों और आतंक व हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रभाव से हर वर्ग विशेषकर युवाओं को आतंक और हिंसा से दूर रहने के लिए जागरुक करना है।
राज्य शासन द्वारा इस वर्ष कोविड 19 संक्रमण के कारण प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों को दिशा निर्देश जारी किए गए थे कि किसी भी प्रकार की सोशल गैदरिंग के बिना शपथ लेना है। राज्य शासन द्वारा डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर हिंसा और आतंक से दूर रहने के संदेश प्रसारित किए गए हैं।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *