- नगरीय प्रशासन मंत्री ने किया तीन ओवरहेड टंकियों का लोकार्पण
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया ने अपने रायपुर स्थित कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दुर्ग नगर निगम में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से बने तीन ओवरहेड टंकियों का वर्चुअल लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि डाॅ. डहरिया ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास कार्य किए जा रहे हैं। कोविड का समय होने के बावजूद प्रदेश में विकास कार्यों की गति नहीं रुकी। नगर निगम क्षेत्रों में भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है। दुर्ग नगर निगम के अंतर्गत आज गिरधारी नगर में 10 लाख लीटर, हनुमान नगर में 15 लाख लीटर और ट्रांसपोर्ट नगर 11 लाख लीटर क्षमता की टंकियों के लोकार्पण से क्षेत्र में पेयजल संकट की समस्या दूर होगी।
उन्होंने आगे कहा कि दुर्ग नगर निगम में शिवनाथ नदी रोड चौड़ीकरण के लिए 4 करोड़, गौरवपथ चौड़ीकरण के लिए 6 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। बारिश के पानी का भराव न होने देने के लिए विभिन्न कार्यों के लिए 6 करोड़ और ठगड़ाबांध पिकनिक स्पाॅट के लिए 13 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। आने वाले दिनों में दुर्ग की जनता को अनेक विकास कार्यों की सौगात मिलेगी।
दुर्ग जिला के प्रभारी और परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, विधि विधायी कार्य, वन मंत्री मोहम्मद अकबर अपने कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट दूर करने के लिए आज पानी टंकी का लोकार्पण किया गया। इससे क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध पानी उपलब्ध होगा।
विधायक और महापौर द्वारा लगातार मॉनिटरिंग से काम में आई तेजी
विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने अमृत मिशन योजना की लगातार मॉनिटरिंग की। निगम अधिकारियों और ठेका एजेंसी पर लगातार दबाव बनाए रखने के कारण हनुमान नगर, गिरधारी नगर व सिकोला बस्ती में निर्मित ओवरहेड टंकियों का समय पर लोकार्पण हो पाया। इस मौके पर विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा सफेद हाथी बना दी गई योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने राशि जारी करते हुए तेजी से आगे बढ़ाया है।
वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल को शाबासी देते हुए कहा कि निगम में 20 वर्षों बाद कांग्रेस की परिषद आने पर सभी विकास कार्यों को बेहद तेजी से किया जा रहा है। अमृत मिशन योजना के अंतर्गत 147 करोड़ रुपए की लागत से शत-प्रतिशत कार्य पूरा होने पर शहर की सम्पूर्ण आबादी को शुद्ध पेयजल की समस्या का समाधान हो सकेगा। वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप दुर्ग को टैंकर मुक्त शहर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि तीन करोड़ की लागत से बनाई गई तीनों पानी टंकियों से वार्ड क्रमांक 19, 20, 21, 22, 9, 5 और 15 के 7 हजार परिवारों की पेयजल समस्या का निराकरण होने जा रहा है।
वर्चुअल लोकार्पण के दौरान शहर अध्यक्ष गया पटेल, निगम आयुक्त हरेश मंडावी, जल कार्य प्रभारी संजय कोहले, एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी, दीपक साहू, अनूप चंदनिया, राजकुमार नारायणी,अरुण सिंह, शिवेंद्र परिहार, अजय गुप्ता, रत्ना नारमदेव, कृष्णा देवांगन, अमित देवांगन, उषा ठाकुर, अंशुल पांडेय सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।