- बच्चों के ट्रीटमेंट पर विशेष फोकस करने के दिये निर्देश, साथ ही अभी से मेडिकल स्टाफ की तैयारियाँ भी कर लें
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग जिला प्रशासन ने कोविड 19 के थर्ड वेव की आशंका से निपटने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर अपडेट करने की तैयारियाँ शुरू कर दी है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी शासकीय अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर अपडेट करने और विशेष रूप से बच्चों के पुख्ता इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हास्पिटल में बच्चों के लिए 25 बेड का आईसीयू बनाने का काम चल रहा है। बीएसपी प्रबंधन द्वारा कोविड मैनेजमेंट को पुख्ता करने की तैयारी की जा रही है।
इसके लिए मानव संसाधन विकास केंद्र में 114 बेड का हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है। आज भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने केंद्र में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि हास्पिटल में इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के साथ ही हास्पिटल स्टाफ की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएं। कोविड केयर में मेनपावर की बड़ी भूमिका होती है। बीएसपी प्रबंधन ने बताया कि इस दिशा में कार्य किये जा रहे हैं।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि थर्ड वेव की आशंका के कारण हर तरह की स्थिति के लिए तैयार रहना होगा। बच्चों में कोविड के प्रति प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है लेकिन कोविड की प्रकृति को देखते हुए किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जा सकता और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। बच्चों के अधिक संख्या में संक्रमित होने की आशंका की दशा में उनके इलाज की उपयुक्त व्यवस्था जरूरी है। शासकीय अस्पतालों में संसाधन अपडेट किये जा रहे हैं। चाइल्ड केयर के लिए हॉस्पिटल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा वेबिनार की योजना भी है ताकि बच्चों के केयर के संबंध में हॉस्पिटल स्टाफ लगातार अपडेट होता रहे।
कलेक्टर ने बीएसपी प्रबंधन से कोविड केयर हॉस्पिटल के लिए हॉस्पिटल स्टाफ और चिकित्सकों की नियुक्ति के संबंध में भी पूछा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस पर कार्य किया जा रहा है। 5 जून तक कोविड केयर हॉस्पिटल की तैयारियाँ पूरी कर ली जाएंगी। कलेक्टर ने यहाँ आक्सीजन की उपलब्धता और अन्य जरूरी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी और बीएसपी प्रबंधन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।