द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग शहर में नवनिर्मित नलघर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में डायग्नोस्टिक सेंटर खोला जाएगा। डॉयग्नोस्टिक सेंटर में कम रेट पर सोनोग्राफी, सीटी स्केन, एक्सरे, एमआरआई की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। सेंटर में स्वास्थ्य संबंधी प्रमुख टेस्ट व जांच की सुविधा कम दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य शासन के निर्देश पर डायग्नोस्टिक सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराने आज विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने नलघर कॉम्पलेक्स का जायजा लिया।
विधायक अरुण वोरा ने नलघर शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निरीक्षण करते हुए कहा कि शासन की योजना के तहत शहर के नागरिकों को सस्ता इलाज उपलब्ध कराने डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने निर्देश दिये गए हैं। वोरा ने बताया कि नलघर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में खुलने वाले डायग्नोस्टिक सेंटर में बहुत कम दर पर सोनीग्राफी, सीटी स्केन, एक्सरे, एमआरआई सहित अन्य जांच सुविधाएं उपलब्ध होगी। राज्य सरकार की इस पहल से शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने शासन की पहल पर डायग्नोस्टिक सेंटर की व्यवस्था निगम के नलघर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में की जा रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का गठन होने के बाद से छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम दुर्ग को इस व्यवस्था के लिए नोडल बनाया गया है। यहां सभी प्रकार के मेडिकल टेस्ट व जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। महापौर ने कहा कि शहरवासियों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा और व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि शासन की योजना के तहत गरीब व मध्यम वर्ग परिवारों को एक ही स्थान पर सभी तरह के मेडिकल टेस्ट और जांच की सुविधा उपलब्ध कराने डॉयग्नोस्टिक सेंटर खोला जा रहा है। नलघर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में सेंटर खोलने की तैयारी इसी माह शुरू कर दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, अजय मिश्रा, देवेश मिश्रा उपस्थित थे।