Breaking News

मुख्यमंत्री सहायता कोष में महापौर समेत 6 एमआईसी सदस्यों ने जमा किया एक माह का मानदेय

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

 

दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल और 5 एमआईसी सदस्यों ने एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर दिया है। मुख्यमंत्री सहायता कोष में मानदेय जमा कराने वालों में महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी सदस्य जयश्री जोशी, अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, सत्यवती वर्मा, हमीद खोखर शामिल हैं।   

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और मार्गदर्शन में दुर्ग समेत पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा जनहित और जनस्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अनेक निर्णय लिए गए हैं जिसके कारण संक्रमण की रोकथाम में बड़ी मदद मिली है। प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता मिल पाई है। संक्रमित मरीजों की रिकवरी बड़ी तादाद में हो रही है।

बाकलीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में दुर्ग जिला समेत पूरे प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिली हैं। भविष्य में भी आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक माह का मानदेय जमा करने का फैसला किया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करने की अपील भी की है।  

Check Also

छत्तीसगढ़ में कृषि के साथ-साथ उद्योगों के विकास के लिए है अनुकूल वातावरण : कैरियर निर्माण में अपनी क्षमता का बेहतर उपयोग करें युवा – मुख्यमंत्री

आईआईएम में दंतेवाड़ा के 50 युवा उद्यमी ले रहे हैं प्रशिक्षण मुख्यमंत्री ने मुलाकात के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *