द सीजी न्यूज डॉट कॉम
विधायक अरुण वोरा के प्रयासों से दुर्ग शहर में सड़क-नाली जैसे मूलभूत आवश्यकता के लिए शासन द्वारा 17 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। विधायक वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया के प्रति आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना काल में भी प्रदेश में विकास के पहियों को थमने नहीं दिया है। 17 करोड़ की राशि से होने वाले कार्यों का मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल भूमि पूजन शीघ्र किया जाएगा।
स्वीकृत राशि से विभिन्न वार्डों में 5.50 करोड़ की लागत से आरसीसी नालियों का निर्माण होगा। शिवनाथ नदी मुक्तिधाम पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण करने 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गौरवपथ उन्नयन और संधारण कार्यों के लिए 6 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों को जल्द से जल्द निविदा प्रक्रिया पूरी कर बरसात के पूर्व कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।
बारिश के मौसम में दुर्ग शहर में विद्युत नगर व बोरसी वार्ड में जल भराव की शिकायतों के बाद विधायक वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने विभागीय अफसरों के साथ 95 लाख की लागत से विद्युत नगर नाला सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। वृंदा नगर चौक से सांस्कृतिक भवन तक प्रस्तावित 35 लाख की सीमेंट सड़क व द्वारकापुरी के पीछे बन रहे प्रधानमंत्री आवास व वार्ड 52 की निचली बस्ती को जोड़ने वाली कच्ची नाली के 42 लाख की लागत से निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद पोषण साहू, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय सहायक अभियंता जितेंद्र समैया, उप अभियंता आरके पालिया उपस्थित थे।