द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भिलाई नगर निगम के अंतर्गत रिलायंस जिओ कंपनी द्वारा मंसा कॉलेज के पास (खंडेलवाल फार्म हाउस के सामने) केबल बिछाने गड्ढा खोदने पर भिलाई निगम के अफसरों ने रोक लगाने की कार्रवाई करते हुए 30 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। गड्ढा खोदने की खबर मिलने पर रात्रि में ही निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे खोदाई कार्य रुकवा दिया।

भवन अनुज्ञा शाखा के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू और जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा ने केबल को वाहन में रखवाकर वाहन को जब्त कर लिया। साहू ने बताया कि 30 हजार रुपए जुर्माना जमा करने के बाद वाहन को उनके सुपुर्द किया गया। रिलायंस जिओ कंपनी द्वारा मंसा कॉलेज के पास टॉवर लगाने अनुमति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

बिना अनुमति केबल का काम कंपनी द्वारा शुरू कर दिया गया था। केबल बिछाने के लिए भी पृथक से अनुमति की आवश्यकता होती है। दोनों प्रकार की अनुमति कंपनी को नहीं दी गई है। रात्रि में चोरी-छुपे मंसा कॉलेज से इंदु आईटीआई के समीप तक लगभग 300 मीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का प्रयास किया जा रहा था। कंपनी को सख्त चेतावनी दी गई है कि बिना अनुमति खोदाई का कार्य न किया जाए।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal