- दुकान के बाहर मास्क नहीं तो सामान नहीं का स्टीकर लगवाएं दुकानदार
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा है कि दुकान में काम करने आए कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना होगा। इसका कड़ाई से पालन करना जरूरी है। दुकानदार ग्राहकों को भी मास्क लगाने पर ही सामान दें। किसी एक की लापरवाही का परिणाम सबको भुगतना पड़ सकता है। कमिश्नर ने कहा कि शहरवासियों और व्यापार को सुरक्षित रखना है तो व्यापारियो को संक्रमण से सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय करना होगा। जागरूक होने के साथ ही ग्राहकों को जागरूक करना पड़ेगा। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए कोई रास्ता नहीं है। राज्य शासन और जिला प्रशासन के दिशानिर्देश का पालन करना आवश्यक है।
निगमायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी खुद मास्क लगाएं। बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को दुकान में प्रवेश वर्जित करें। ग्राहकों को सबसे पहले टोका जाना चाहिए कि मास्क लगाकर ही दुकान में प्रवेश करें। कमिश्नर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करें। बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें।दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा गया है कि दुकानों में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के मिलने पर दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही होगी। दुकानदार ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराएंगे।