Breaking News

भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव बोले : कोविड टीकाकरण में छत्तीसगढ़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

छत्तीसगढ़ राज्य कोविड टीकाकरण के मामले में सभी वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बताया गया कि हेल्थ केयर वर्कर के टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ़ का स्थान पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। फ्रंटलाइन वर्कर के मामले में भी छत्तीसगढ़ सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण करने वाले बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ का स्थाऩ दूसरा है।

पूरे देश में लद्दाख, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ का स्थान है। इसके साथ ही 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण करने में छत्तीसगढ़ पहले पांच राज्यों में शामिल है। दमन-दीव ,दादरा-नगर हवेली, दिल्ली, हरियाणा के बाद छत्तीसगढ़ का स्थान है। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि राज्य में वैक्सीन के कुशल प्रबंधन, प्रोटोकाल का सही तरीके से पालन और नियमित पर्यवेक्षण से ही राज्य को प्राप्त हो रही वैक्सीन का पूरा-पूरा उपयोग नागरिकों के टीकाकरण में किया जा रहा है।

यहां वैक्सीन वेस्टेज भी न्यूनतम है। भारत सरकार द्वारा दी गई वैक्सीन में केवल 0.81 प्रतिशत और राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई वैक्सीन में 0.63 प्रतिशत ही वैक्सीन वेस्टेज रहा है। भारत सरकार की ओर से 21 मई को वीडियो कान्फ्रेंन्सिंग में बताया गया था कि छत्तीसगढ़ में कोविशील्ड और कोवैक्सीन का क्रमशः 8.5 और 50.2 प्रतिशत वेस्टेज हुआ है जो कि सही तथ्य नहीं है।

इस संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डाॅ आलोक शुक्ला ने उसी दिन स्वास्थ्य सचिव, भारत सरकार  को पत्र के जरिए वस्तुस्थिति से अवगत कराया था और उसके अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को अपडेट करने का अनुरोध किया गया था। राज्य को भारत सरकार से 68,40,210 डोज मिली जिसमें 61,67,632 लोगों का टीकाकरण किया गया और 55608 डोज वेस्ट हुई जो कि कुल 0.81 प्रतिशत ही है। राज्य सरकार को 18 -44 आयु वर्ग के लिए 797110 डोज मिली और 666101 का टीकाकरण हुआ और 5039 डोज वेस्ट हुई जो कुल 0.63 प्रतिशत है । राज्य सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि प्राप्त वैक्सीन का पूरा उपयोग हो और वैक्सीन वेस्टेज कम से कम हो।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *