द सीजी न्यूज डॉट कॉम
करीब 50 दिनों तक लॉकडाउन के बाद शासन-प्रशासन द्वारा अनलॉक का फैसला करने के बाद दुकानदारों की लापरवाही शुरू हो गई है। नगर निगम के बाजार विभाग की टीम ने आज 9 व्यवसाइयों से 9 सौ रुपए जुर्माना वसूल किया। कई व्यवसायी ऐसे थे जिन्होंने नगर निगम की टीम के पहुंचते ही मास्क लगा लिया। निगम स्टाफ ने मास्क न पहनने वाले सभी व्यवसाइयों को दोबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

निगम के प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा के नेतृत्व में ईश्वर वर्मा, भुवन लाल साहू, जसवीर सिंह भुवाल, शशिकांत यादव, शोएब अहमद, लवकुश शर्मा और विनीत वर्मा ने यह कार्रवाई की। इंदिरा मार्केट क्षेत्र सहित आसपास के एरिया में किराना दुकान, फल ठेले लगाने वाले व्यवसाइयों से 100-100 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal