द सीजी न्यूज डॉट कॉम
महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज दुर्ग नगर निगम के लोक कर्म विभाग के अफसरों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। शहर के सभी वार्डों में स्वीकृत विधायक निधि, महापौर निधि, अधोसंरचना मद, पार्षद निधि सहित अन्य योजनाओं के कार्यों की समीक्षा के दौरान महापौर ने अधिकारियों से दो टूक लहजे में कहा कि रुके विकास कार्यों को तत्काल शुरू किया जाए। किसी भी तरह की लापरवाही या लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महापौर ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण शहर के वार्डो में विकास और निर्माण कार्य रुक गए थे। इन कार्यों को सात दिनों के भीतर शुरू किया जाए। बैठक में लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहायक अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता विश्वनाथ मिश्रा, राजकिशोर पालिया, अर्पण मिश्रा, आसमॉ डहरिया, श्वेता महलवार, भारती ठाकुर, करण यादव मौजूद थे।
वार्ड इंजीनियर अपने-अपने वार्डो में विकास निर्माण कार्य की सूची बनाएं
महापौर धीरज बाकलीवाल ने बैठक के दौरान इंदिरा मार्केट यूनिशेड निर्माण, शंकर नाला सुदृढ़ीकरण, ठगड़ाबांध सौदर्यीकरण, वार्डों में विधायक निधि से भवन निर्माण, सड़क निर्माण, महापौर, पार्षदों व अन्य निधियों के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। बाकलीवाल ने कहा कि सभी वार्डों में निर्माण और विकास कार्यो की सूची बनाएं और हरेक कार्य की प्रगति के संबंध में सजग रहें। महापौर ने बैठक में पुलिया निर्माण, सीमेंट सड़क, नाली, सांस्कृतिक भवन, बैडमिंटन कोर्ट, सीसीटीवी कैमरा लगाने के कार्य सहित शासकीय स्कूलों में अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य की समीक्षा की और सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिये।