द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग / जीई रोड के उन्नयन और चौड़ीकरण कार्य के दौरान इस समय मालवीय चौक के पास शंकर नाला को डायवर्ट कर पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है। विधायक अरुण वोरा ने आगामी कुछ दिनों में बारिश शुरू होने की संभावना को देखते हुए पुलिया निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने कहा है। वोरा ने पीडब्लूडी अफसरों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बारिश होने पर शंकर नाला का बहाव रोककर किए जा रहे कार्य से काफी तबाही मच सकती है। इससे बचने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जाने चाहिए।
वोरा ने अफसरों को अलर्ट करते हुए कहा कि 10 जून के आसपास मानसून आने की संभावना है। आजाद हास्टल के पीछे नाले का बहाव रोककर पानी डायवर्ट किया गया है। तेज बारिश होने पर नाले का पानी उफनकर फिल्टर प्लांट परिसर के साथ ही जीई रोड और मालवीय नगर सहित कई वार्डों में भरेगा। वोरा ने कहा कि रोड निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिन और रात अलग-अलग शिफ्ट में काम करना चाहिए। ताकि बारिश होने पर किसी भी हालत में पानी का भराव न होने पाए।
वोरा ने कहा कि रोड के उन्नयन और चौड़ीकरण का काम शुरू होने के बाद से पीडब्लूडी अफसरों को लगातार निर्देश देकर काम में तेजी लाने कहा गया है। इसके बावजूद काफी धीमी गति से काम हो रहा है। नाला ब्लॉक करने से बारिश का पानी ओवरफ्लो होने की स्थिति न होने देने सभी आवश्यक इंतजाम होना जरूरी है। वोरा ने नगर निगम अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि इस स्थिति से बचने के लिए आवश्यक इंतजाम तत्काल किए जाएं। वार्डों में बारिश का पानी भरने की समस्या किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए।