Breaking News

कब्रिस्तान में रुके विकास कार्य शुरू कराने शासन से दिलाएंगे राशि, पूरे होंगे सभी स्वीकृत कार्य : देवेंद्र यादव

  • कब्रिस्तान कमेटी ने विधायक व कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रुके हुए काम जल्द शुरू कराने उठाई मांग

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

भिलाई। मुस्लिम कब्रिस्तान इन्तेजामिया कमेटी भिलाई के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को विधायक भिलाई देवेंद्र यादव और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को रुके कार्यों को पूरा करने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि भिलाई के कब्रिस्तान में कई कार्य रुके पड़े हैं। यहां के सभी पेंडिंग कार्यों को तत्काल पूरा करने की मांग की गई।


विधायक देवेंद्र यादव ने आश्वस्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन से राशि उपलब्ध कराने के साथ ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। कलेक्टर ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। कमेटी के पदाधिकारियों ने विधायक व कलेक्टर को बताया कि निगम के जोन क्रमांक-2 में वार्ड-19 के अंतर्गत कब्रिस्तान विकास कार्य की तकनीकी स्वीकृति 14 जुलाई 2017 को दी गई थी। तकनीकी स्वीकृति के बाद छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा गया। कमेटी ने नगरीय प्रशासन मंत्री के अलावा जिले के प्रभारी मंत्री व शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर राशि उपलब्ध कराने की मांग की थी।
भिलाई नगर निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी के माध्यम से 26 जनवरी 2020 को विधिवत संगे बुनियाद (आधारशिला) रख कर विकास कार्य शुरू कराया गया। अधिकृत एजेंसी द्वारा कब्रिस्तान के भीतर पहुंच मार्ग पर पेवर लगाने का काम शुरू किया गया, जो अभी तक अधूरा है। इसके अलावा यहां आने वाले शोकाकुल परिजनों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कमेटी ने बताया कि कब्रिस्तान की बाउंड्रीवॉल छोटी होने से भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शासन द्वारा कब्रिस्तान के विकास कार्य हेतु 92.62 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी। पहली किस्त में 19.56 लाख रुपए नगर निगम भिलाई को प्रदान किए गए हैं। यहां पहुंच मार्ग में पेवर ब्लाक लगाने, उचित प्रकाश व्यवस्था, बाउंड्रीवॉल निर्माण, वुजू खाना का निर्माण और कब्र खोदने वाले गोरकुन के आवास का निर्माण कार्य शामिल है। कमेटी पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कहा है कि बचे कार्यों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में मुस्लिम कब्रिस्तान इंतेजामिया कमेटी के सदर शमशीर कुरैशी, अब्दुल वहीद, मिर्जा मुकीम बेग, मोहम्मद राशिद, अमीर अहमद, मोहम्मद समी अशरफी, खुर्शीद आलम, अब्दुल हफीज, अमीन, फिरोज और जफर अहमद शामिल थे।

Check Also

छत्तीसगढ़ में कृषि के साथ-साथ उद्योगों के विकास के लिए है अनुकूल वातावरण : कैरियर निर्माण में अपनी क्षमता का बेहतर उपयोग करें युवा – मुख्यमंत्री

आईआईएम में दंतेवाड़ा के 50 युवा उद्यमी ले रहे हैं प्रशिक्षण मुख्यमंत्री ने मुलाकात के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *