Breaking News

विधायक वोरा पहले ही जता चुके हैं आशंका : अब निगम आयुक्त ने पीडब्लूडी विभाग को लिखा कड़ा पत्र : बारिश से पहले शंकर नाला का काम पूरा करें

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

विधायक अरुण वोरा द्वारा शंकर नाला को डायवर्ट करने से बारिश में कई इलाकों में पानी भरने की आशंका जताने के बाद आज निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने पीडब्लूडी विभाग को कड़ा पत्र लिखते हुए मानसून के आगमन से पहले काम पूरा करने कहा है। विधायक अरूण वोरा ने 29 मई को शंकर नाला के चौड़ीकरण का काम धीमी गति से होने पर बारिश से फिल्टर प्लांट सहित कई वार्डों में पानी भरने की आशंका जताते हुए नगर निगम प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे इसके बाद आज निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने लोक निर्माण संभाग दुर्ग को पत्र भेज कर तेजी से काम पूरा करने कहा है।

लोक निर्माण संभाग दुर्ग द्वारा जीई रोड का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के तहत शंकर नाला को डायवर्ट कर दिया गया है। नाले के पानी का बहाव रोककर काम किया जा रहा है। तेज बारिश होने पर नाले के आसपास के इलाकों में पानी भर सकता है। शंकर नाला में हुडको सेक्टर, सेक्टर 9 भिलाई से काफी मात्रा में पानी आता है। नाले का बहाव रोके जाने पर कई इलाकों में पानी भर जाएगा।

निगम कमिश्नर ने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि नाले का काम अधूरा रहने पर तेज बारिश से मालवीय नगर, संतराबाड़ी, सिंधी कालोनी, शंकर नगर, गिरधारी नगर एरिया के जलमग्न होने की संभावना रहेगी। इससे दुर्ग शहरवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। मालवीय चौक के पास शंकर नाला निर्माण कार्य को मानसून के आगमन से पहले पूरा कर लिया जाना चाहिए।

कलेक्टर भी कर चुके हैं निरीक्षण, काम शीघ्र पूरा करने दिये हैं निर्देश

निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने बताया कि शंकर नाला का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। बारिश होने पर भिलाई क्षेत्र का पानी नाले से होकर शिवनाथ नदी में प्रवाहित होता है। हाल ही में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए पेंडिंग काम को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। इस समय नाला का मूल प्रवाह रोककर जी.ई.रोड के दक्षिण में डायवर्ट किया गया है। इसके कारण बी.आई.टी. परिसर, पांच बिल्डिंग क्षेत्र, सिविल लाइन, वन विभाग और राजेन्द्र पार्क का एरिया भी जलमग्न होने की संभावना है। इससे पहले भी निगम के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने इस संबंध में पीडब्लूडी विभाग को आगाह किया है।

जन-धन की हानि होने पर पूरी जवाबदारी पीडब्लूडी विभाग की होगी

निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने पत्र में कहा है कि मानसून से पूर्व मालवीय चौक के पास नाले का काम पूरा किया जाना चाहिए। ऐसा न होने पर  बारिश के कारण होने वाले जन-धन की हानि या किसी भी प्रकार क्षति की पूरी जवाबदारी पीडब्लूडी विभाग की होगी। नगर निगम द्वारा पानी निकासी के लिए किसी भी प्रकार का कदम उठाए जाने पर पीडब्लूडी को होने वाले नुकसान के लिए निगम प्रशासन जवाबदार नहीं होगा।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *